
आज भारत में डिजिटल चीज़ों का चलन काफ़ी तेज़ी से बढ़ रहा हैं। चाहें कोई भी इंडस्ट्री हो हर कोई अपने बिज़नेस को ऑनलाइन ले के आना चाहता है। इसी चलन के चलते बैंकिंग सेक्टर में भी काफ़ी बदलाव आया हैं, सारे बैंक डिजिटल माध्यम से अपनी सर्विस दे रहे है.
इसी में से एक Fino Payment Bank भी है। फिनो बैंक अपने कस्टमर्स को हर तरह की सुविधा डिजिटल और डोरस्टेप उपलब्धध कराने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं, और इसी के चलते बैंक ने 10000 नई एन्ड्रॉयड बेस्ड एमपीओएस मशीनें लगाने का निर्णय लिया हैं
तो फ्रेंड्स आगे चलते हैं और जानते फिनो पेमेंट क्या हैं, कैसे Fino Payment Bank csp के लिए अप्लाई करें और संपूर्ण जानकारी
What Is a Fino Payment Bank ? फिनो पेमेंट बैंक क्या हैं ?
जैसे की इस के नाम से ही पता चलता हैं की ये किसी प्रकार का बैंक हैं जो आपको डिजिटल पेमेंट एवं डिजिटल बैंकिंग सुविधाएँ देता है। अभी भारत में केवल 4 पेमेंट बैंक है जिस में से एक PAYTM, AIRTEL और तीसरा है फिनो पेमेंट बैंक।
इस बैंक के अंतर्गत आप सारे काम डिजिटली कर सकते है, जैसे खाते में पैसे जमा करना, खाते से पैसे की निकासी, बैलेंस इंक्वायरी, इंश्योरेंस का काम इत्यादि। और एक बात में आपको बताना चाहूँगा आप इस से महीने के 20 -25 हज़ार कमा भी सकते है
तो ये उन लोगों के लिए भी अच्छा है जो ग्रामीण इलाके से है और अपना नया बिज़नेस स्टार्ट करना चाहते है अगर आप जानन चाहते है की कैसे Fino Payment Bank csp खोले तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े ।
Types Of Account in Fino Payment Bank ( फिनो पेमेंट बैंक सेविंग अकाउंट के प्रकार )
तो फ्रेंड्स अब जानते है फिनो पेमेंट बैंक के सेविंग्स अकाउंट के प्रकार । Fino Payment Bank csp आपको पांच प्रकार के सेविंग्स बैंक ऑप्शन देता हैं । आप अपनी जरुरत के अनुसार किसी भी ऑप्शन को चुन सकते हो और लाभ उठा सकते हो ।
Subh Saving Account ( शुभ सेविंग अकाउंट )
अगर आपको आपने पैसे बचने हैं और बढ़ने है तो फिनो पेमेंट बैंक का शुभ बचत खाता आपके लिए हैं । शुभ बचत खाता निःशुल्क खुलता है और साथ मे प्लेटिनम RUPAY कार्ड भी मिलता हैं न्यूनतम मासिक औसत शेष की कोई लिमिट नहीं हैं।
तो आइ ये जानते है शुभ बचत खाता के कुछ ख़ास फायदे :
- वार्षिक सदयस्ता ₹ 99 मात्र gst के साथ
- मासिक औसत राशि की कोई लिमिट नहीं
- 7.25 % की बयाज दर
- पार्टनर बैंक के साथ स्वीप अकाउंट की सुविधा अगर खाता राशि एक लाख से अधिक
- लाभों से भरा हुआ प्लेटिनम कार्ड
- खाते के साथ 2 लाख का दुर्घटना बिमा
- एलपीजी सब्सिडी सुविधा
- मुफ्त sms अलर्ट
Pratham Saving Account (प्रथम सेविंग अकाउंट )
Fino Payment Bank CSP प्रथम सेविंग्स अकाउंट खोलने के लिए कोई भी 18 वर्ष से अधिक आयु वाला योग्य हैं। प्रथम बचत खाता में और शुभ बचत खाता में खास कोई ज्यादा अंतर नहीं है । यह खाता इस हिसाब से डिज़ाइन किया गया है की आपकी बैंकिंग की ज़रूरतों भी पूरी हो और आपके खाते में उच्च मासिक शेष भी बानी रहे ।
तो आइ ये जानते है प्रथम बचत खाता के कुछ ख़ास फायदे :
- BPAY मोबाइल एप्लीकेशन से आपने अकाउंट को कभी भी और कही से भी एक्सिस करें।
- तत्काल खाता खुलना
- तत्काल डेबिट कार्ड और ATM कार्ड सक्रिय
- आधार सीडिंग सुविधा और dbt लाभ
- 2 लाख तक का बीमा ( दुर्घटना से मिर्त्यु /स्थायी अपांगत की स्थित में )
- IMPS के माध्यम से तवरित निधि अंतरण सुविधा (अगर भारत में किसी भी खाते में नामात्र शुल्क )
- ईमेल द्वारा बैंक स्टेटमेंट
- SMS द्वारा अलर्टस
How To Open Fino Payment Bank Account (फिनो पेमेंट अकाउंट बैंक कैसे खोले )
- फिनो पेमेंट बैंक अकाउंट खोलने के लिए अपनी नज़दीकी ब्रांच में विजिट करे।
- आप किसी नज़दीकी फिनो रजिस्टर्ड मर्चेंट पॉइंट पे विजिट करें।
- आप fino payment bank customer care number 022 6868 1414 पे कॉल कर के रिक्वेस्ट डाल सकते है।
- या आप ऑफिसियल वेबसाइट https://www.finobank.com/ पर रिक्वेस्ट डाल सकते है।
Fino Payment Bank Customer Care Details
सामान्य पूछताछ के लिए : customercare@finobank.com
मीडिया पूछताछ के लिए : media@finobank.com
फ्रॉड की रिपोर्ट के लिए : reportfraud@finobank.com
नोडल ऑफिसर के लिए : nodalofficer@finobank.com
कस्टमर केयर : 02268681414
टोल फ्री नंबर : 18602663466
Registered Office Address
Fino Payments Bank Limited Mindspace Juinagar, Plot No Gen 2/1/F,Tower 1, 8th Floor, TTC Industrial Area, MIDC Shirwane, Juinagar, Navi Mumbai - 400 706
Telephone No: +91-022-7104 7000
Benefits Of Fino Payment Account ( फिनो पेमेंट बैंक अकाउंट खोलने के लाभ )
Complete Paperless Work ( कम्पलीट पेपरलेस काम )
आपका अकाउंट ब्योमेट्रिक और OTP की माध्यम से खोला जाता है, तो राशि जमा और निकासी के कोई पेपर वर्क नहीं होता।
High Interest Rate ( उच्च ब्याज दर )
फिनो बैंक आपको बाकी सभी बैंकों की तुलना में काफी अधिक बियाज देता है। फिनो बैंक के साधारण खाते पर पर व्याज दर आपको 7.25 फ़ीसदी तक मिलती है।
Increment Of Fino Bank ( फिनो बैंक की बढ़ती )
फिनो बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट के हिसाब से अभी भारत में 60000 से भी ज्यादा outlet है। फिनो बैंक भारत के हर ग्रामीण इलाके तक पहुँचने का प्रयास कर रहा हैं ताकि सभी इसका लाभ उठा सके। और यह आपको अवसर भी दे रहा है Fino Payment Bank Outlet खोले और 20-25K महीने पाए ।
DBT Available ( DBT की भी सेवा उपलब्ध )
फिनो पेमेंट बैंक खाता होने पर आप का भी लाभ उठा सकते हो यानि अगर आपका फिनो बैंक में खाता है तो आप सीधे बैंक खाते में पैसे प्राप्त कर सकते हैं चाहे यह पैसा सरकार के द्वारा भेजा गया ही क्यों ना हो ।
Internet Banking & Mobile Banking ( इंटरनेट और मोबाइल बैंकिंग की सुविधा उपलब्ध )
आप इनकी फिनो बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट लॉगिन कर के नेटबैंकिंग का लाभ उठा सकते हो साथ ही प्ले स्टोर से इनका ऑफिसियल app डाउनलोड करें और मोबाइल बैंकिंग का लाभ उठाए।
2 Lakh Free Insurance ( 2 लाख तक का मुफ्त बिमा )
जब आप अकाउंट खोलते है तो तब आपको एक डेबिट कार्ड दिया इसमे डेबिट कार्ड के साथ 2 लाख रुपये तक का मुफ्त बीमा कवर भी दिया जाता है।
How To Open Fino Payment Bank CSP ( फिनो पेमेंट बैंक CSP कैसे खोले )
फिनो पेमेंट बैंक आपको करियर ग्रोथ का भी ऑप्शन देता है. आप भी बैंकर के रूप में कार्य कर सकते हो। आप भी फिनो बैंक पेमेन्ट का हिस्सा बनकर बैंक शाखा की सभी सेवाएं प्रदान कर सकते हो जैसे टिकट बुकिंग, मनी ट्रांसफर और बिल भुगतान इत्यादि।
Fino Payment Bank CSP Eligibility and Required Documents
वैसे तो हमे फिनो पेमेंट बैंक csp के लिए ज्यादा कुछ चाहिए नहीं बस आप की आयु काम से काम 18 होनी चाहिए और कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान होना चाहिए। साथ ही में आपके पास नीचे दिए गए निमन लिखित दस्तावेज़ होना चाहिए ।
- आधार कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- वोटर ID कार्ड
- पैन कार्ड
- पासपोर्ट साइज फ़ोटो
- ईमेल ID
- फ़ोन नंबर
Fino Payment Bank CSP Apply Online
फिनो पेमेंट बैंक csp ऑनलाइन अप्लाई के लिए निचे दिए गए स्टेप फॉलो करें
ऑफिसियल वेबसाइट https://www.finobank.com/ ओपन करें।
- Merchant Tab पर क्लिक करें।

2. Register Tab पर क्लिक करें।

3. पूरी डिटेल भरे और Apply Now पर क्लिक करें।
24 घंटे के भीतर बैंक अधिकारी आपसे बात करके आपको CSP दे देंगे।
Fino Payment Bank CSP Commission Chart
हम उम्मीद करते है की आपको हमारा पोस्ट अच्छा लग रहा होगा। तो फ्रेंड्स आगे चलते है और जानते है आपको फिनो बैंक कितना कमीशन देता हैं।
अगर आप फिनो बैंक के bc मर्चेंट अकाउंट होल्डर हैं तो आप बहुत ही आकर्षक कमीशन पा सकते है। नीचे दिए गए Fino Payment Bank commision chart से आसानी आप कमीशन डिटेल्स जान सकते हैं।
Fino Payment Bank CSP Commission Structure ( For Insurance)
Fino बैंक वैसे तो अपनी हर सर्विस पे अच्छा कमीशन देता है पर वही आप अगर insurance Policy सेल करते है तो और भी आकर्षक कमीशन पा सकते है। Insurance policy का कमीशन चार्ट नीचे दिया गया हैं।
Product (प्रोडक्ट) | COMMISSION (कमीशन) |
---|---|
Hospicash | 12.50% |
Family Floater | 9% |
Shubh Raksha Life | 13% |
तो दोस्तों आशा करता हुं की आपको ये पोस्ट महत्वूर्ण एवं अच्छी लगी होगी और आपके से जुड़े सारे प्रश्नों का उत्तर मिल गया होगा। अगर हमारी पोस्ट अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ ज़रुर शेयर करें। अगर कोई प्रशन बाकी है तो कमेंट सेक्शन में पूछे।
धन्यवाद दोस्तों आज के लिए बस इतना ही। फिर मुलाकात होगी एक नए टॉपिक के साथ और एक बार Navyojana.com के जुड़ने के लिए धन्यवाद।